Home Business TCS Vs. Infosys Q3 result:IT क्षेत्र की जानी मानी बड़ी कंपनी TCS...

TCS Vs. Infosys Q3 result:IT क्षेत्र की जानी मानी बड़ी कंपनी TCS को फायदा , जबकि इंफोसिस को झटका

0
TCS Vs. Infosys Q3 result
TCS Vs. Infosys Q3 result

  

TCS Vs. Infosys Q3 result;भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड(TCS) के तीसरी तिमाही के जो नतीजे आए हैं वह मिले जुले रहे हैं ।जबकि  इसी  सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस(INFOSYS) का मुनाफा चालू वित्तीय वर्ष में घट गया है । अब  शुक्रवार को बाजार में इसका असर देखने को मिल सकता है।

गुरुवार को शेयर बाजार  बंद होते समय देश की दो बड़ी  IT कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी किए गए। टाटा समूह और देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज लिमिटेड(TCS) के नतीजे मिश्रित रहे, जबकि इस सेक्टर की दूसरी बड़ी कंपनी इन्फोसिस का मुनाफा चालू वित्तीय  वर्ष की तिमाही में घट गया है ।

मूल रूप से  TCS ने दिसंबर 2023 यानी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है ,इस IT कंपनी को दिसंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 8.2% की बढ़ोतरी हुई है ,कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8.2 % बढा है ,और यह 11375 करोड रुपए हो गया है । वही कंपनी का रेवेन्यू वर्षीय  आधार पर 4% बढ़कर ₹60,583 करोड़ रुपए हो गया है।

 रिजल्ट जारी करने के साथ कंपनी ने 27 रुपये/शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने 18 रुपए प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड और 9 रूपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी सिफारिश की है । कंपनी ने कहा है की तीसरी तिमाही के दौरान इसका परिचालन मार्जिन 0.5% सुधार के साथ 25 फीसदी हो गया है ,शुद्ध मार्जिन 19.4 फिसदी पर रहा । उल्लेखनीय है कि कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के आर्डर है। TCS के शेयर गुरुवार को मामूली तेजी के साथ 3726.70 रुपए पर बंद हुए।

इंफोसिस का परिणाम

वही इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी कंपनी इंफोसिस का चालू  वित्तीय वर्ष 2023– 24 की तिमाही का नेट प्रॉफिट 7.3% घटकर 6106 करोड रुपए रहा । 1 साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 6586 करोड रुपए का शुभ लाभ कमाया था। यानी तीसरी तिमाही में कंपनी को मुनाफे के मोर्चे पर थोड़ा झटका लगा है । समीक्षकों की नजर में  तिमाही में कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम 1.3 फिसड्डी बढ़कर 38821 करोड रुपए हो गई है ,जो पिछले वित्तीय  वर्ष की इस अवधि में ₹38318 करोड रुपए की थी। इंफोसिस ने चालू वित्तीय  वर्ष के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ के अनुमान में संशोधित कर 1से 2.5 फ़ीसदी से 1.5 से 2 फ़ीसदी कर दिया है। इसी बीच गुरुवार को इंफोसिस के शेयर BSE में 1.62 फीसदी की गिरावट के साथ ₹1495 पर बंद हुआ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version