मंदसौर। श्रीतलाई वाले बालाजी मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश आरोहण, 108 कुंडीय श्री हनुमंत महायज्ञ की पूर्णाहूति और श्री बालाजी की भंडारा महाप्रसादी के साथ 6 दिवसीय महोत्सव का 25 जनवरी गुरुवार को समापन होगा।श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय वृहद महोत्सव में दया मंदिर परिसर में प्रातः के सत्र में महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। यज्ञशाला में पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ महाराज भी पधारे हुए है और आपने यज्ञ के यजमानों को संबोधित करते हुए यज्ञ की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए कहा कि आपके जन्मों जन्मों का यह पुण्य है कि महायज्ञ में आहुति देने का सौभाग्य आप सब लोगों को प्राप्त हुआ है। आपने कहा कि सनातन परंपरा में मंदिरों से भी पहले यज्ञ संस्कृति है। हमारे ऋषि मुनियों ने यज्ञ करके ही देवताओं को प्रसन्न किया मंदिर तो बाद में बनाए गए ।hanumad mahaayagy kee poornaahooti 25 janavaree ko , svarn kalash aarohan aur bhandaare ke saath hoga samaapan
शंकराचार्य श्री ज्ञानानन्द तीर्थ ,आचार्य श्री रामानुज जी और आचार्य देवेन्द्र शास्त्री
6दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत 25 जनवरी गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 12:15 बजे पूर्ण विधि विधान से पंडित देवेंद्र शर्मा के आचार्यत्व में पूज्य शंकराचार्य ज्ञानानंद जी महाराज सोला अहमदाबाद भागवत विद्यापीठ के विद्वान भागवत ऋषि, आचार्य श्री रामानुज, आचार्य श्री हरेश भाई जोशी शास्त्री के सानिध्य में स्वर्ण कलश आरोहण का विधान संपन्न होगा तत्पश्चात रुद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला में श्री बालाजी महाराज की भंडारा प्रसादी का आयोजन होगा।
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी ने समस्त धर्मालुजनों से महायज्ञ की पूर्णाहुति और भंडारा प्रसादी में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।