Home Art Culture Religion Culture श्रीतलाईवाले बालाजी मंदिर: स्वर्ण कलश आरोहण एवं श्री हनुमंत महायज्ञ के भव्य...

श्रीतलाईवाले बालाजी मंदिर: स्वर्ण कलश आरोहण एवं श्री हनुमंत महायज्ञ के भव्य महोत्सव की व्यापक तैयारियां

0
श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर

गणमान्य जनों एवं मातृशक्ति की वृहद बैठक हुई

अयोध्या रामलला मंदिर की यज्ञशाला और हवन कुंड के शिल्पी ही कर रहे हैं यज्ञशाला तैयार

श्री हनुमान जन्म स्थल कर्नाटक की पर्वत श्रृंखला के जल से पवित्र की जाएगी यज्ञशाला

IMG 20240108 WA0004

मंदसौर। श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आगामी 20 से 25 जनवरी तक 6 दिवसीय स्वर्ण कलश आरोहण समारोह एवं 108 कुंडीय हनुमंत महायज्ञ के भव्य आयोजन की व्यापक तैयारी को लेकर माहेश्वरी धर्मशाला में नगर के गणमान्य जनों एवं मातृशक्ति की एक वृहद बैठक संपन्न हुई।

इस बैठक में यज्ञाचार्य डॉ. देवेंद्र शर्मा शास्त्री ने कहा कि श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर की महिमा विश्व विख्यात है यह विलक्षण संयोग है कि रामलला के मंदिर अयोध्या जी में प्रतिष्ठा के बाद बालाजी मंदिर पर स्वर्ण कलश का आरोहण होगा। आपने बताया कि यज्ञशाला का निर्माण अयोध्या जी में जिन शिल्पियों ने रामलला के मंदिर में यज्ञशाला और हवन कुण्ड का  निर्माण किया है वे ही यहां  वहां हवन कुंड यज्ञ शाला का निर्माण कर रहे हैं। साथ ही कर्नाटक की जिन पर्वत श्रृंखला में भगवान हनुमान जी का जन्म हुआ इसी पर्वत के कुंड का जल से यज्ञशाला को पवित्र किया जाएगा। आपने बताया कि मातृशक्ति की कलश यात्रा का बड़ा महत्व होता है समुद्र मंथन से जो रत्न निकले थे उसमें एक कलश भी था जिसमें सारी देवी शक्तियां विराजमान रहती है इसीलिए मातृशक्ति ही कलश को मस्तक पर धारण करती हैं इससे उनके सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोकामनाएं भी पूरी होती है। आपने 20 से 25 जनवरी तक से ही दिन होने वाले धार्मिक विघ्नों की विस्तृत व्याख्या सहित जानकारी दी।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर उपाध्यक्ष नम्रता चावला वरिष्ठ समाजसेवी श्री गुरु चरण बग्गा, विकास आचार्य,श्रीमती पुष्पा भंडारी रूपल संचेती ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए सभी से इस भव्य धार्मिक महोत्सव में सम्मिलित होने का अनुरोध किया। साथ ही मातृशक्ति से कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का भी का भी आव्हान किया गया।

आरंभ में समूचे महोत्सव की जानकारी देते हुए श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि 20 जनवरी को भव्य कलश यात्रा श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर से रुद्राक्ष माहेश्वरी धर्मशाला नयापुरा रोड तक निकलेगी। 21 जनवरी से दया मंदिर परिसर में 108 कुंडीय श्री हनुमंत महायज्ञ का शुभारंभ होगा 25 जनवरी को स्वर्ण कलश का आरोहण होगा। उन्होंने बताया कि 6 दिन से आयोजन में भानपुर आवंटर पीठ के पूज्य शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी श्री ज्ञानानंद जी तीर्थ का सानिध्य प्राप्त होगा। एवं युवाचार्य श्री वरुणेंद्र जी तीर्थ,सोला अहमदाबाद भागवत विद्यापीठ के पूज्य श्री भागवत ऋषि,आचार्य श्री रामानुज जी तथा श्री हरेश भाई शास्त्री भी सम्मिलित होंगे।

बैठक के आरंभ में श्री ताले वाले बालाजी मंदिर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया संचालन वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी जिन्होंने अधिक से अधिक संख्या में कलश यात्रा में सम्मिलित होने का संकल्प लिया।

महोत्सव के निमित्त धन संग्रह नहीं किया जा रहा

मंदसौर।श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पं. धीरेंद्र त्रिवेदी ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा है कि ऐसा ज्ञात हुआ है कि कतिपय लोग 20 से 25 जनवरी को होने वाले श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर में स्वर्ण कलश आरोहण एवं श्री हनुमंत महायज्ञ के निमित्त बाजार से धन संग्रह कर रहे हैं। पं त्रिवेदी ने स्पष्ट कहा है कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा किसी को भी धन संग्रह करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है और ना ही धन संग्रह का कोई अभियान चलाया जा रहा है।नगर वासी सचेत रहें। कोई भी व्यक्ति यदि इस महोत्सव के नाम से धन संग्रह करना आता है तो तत्काल मंदिर समिति को अवगत कराएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version