IPL के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की परेशानी बढ़ गई है।
Suryakumar Yadav Sports Hernia Surgery_मुंबई इंडियंस की मुश्किले बढ़ गई है ,उधर IPL के 17 वां सीजन शुरू होने वाला है क्योंकि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी इंजरी के चलते आईपीएल के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं। आपको जानकारी बतौर बता दें कि सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया नाम की बीमारी से ग्रस्त है। इस प्रकार की बीमारी ज्यादातर स्पोर्ट्स पर्सन को होती है
सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम मे मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज है । उन्हे स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia)नामक बीमारी ने जकड़ रखा है ।ज्यादातर यह बीमारी खिलाड़ियों को होती है । इस बीमारी में शारीरिक कसरत , दौड़भाग करने से मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों पर प्रभाव पड़ने लगता है, जिसके कारण वह चोटग्रस्त या फट जाते है। इसको चिकित्सकीय भाषा मे “ स्पोर्ट्स हर्निया “ कहते है।
स्पोर्ट्स हर्निया एक गंभीर बीमारी होती है, अगर समय पर इसका उपचार नहीं किया जाए तो अधिक मुश्किल हो सकती है। यह तनाव ग्रस्त एथलेटिक्स को होती है। अब सुरयाकुमार यादव को भी यह बीमारी हो गई है। बताया गया है कि अब सूर्याकुमार यादव भी जल्द ही इसका ऑपरेशन कराने वाले हैं, जिसकी वजह से वह कुछ समय तक ग्राउन्ड पर नहीं दिखेंगे ।
पेट के निचले हिस्से मे स्पोर्ट्स हर्निया (Sports Hernia) होता है। स्पोर्ट्स हर्निया चोट लगने के कारण होता है। इसके शुरुआती लक्षण में सीने में जलन होने लगता है और पूरे शरीर में दर्द होता है।
इसके पहले भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी वर्ष 2022 के दौरान स्पोर्ट्स हर्निया से ग्रस्त रहे थे। 2022 मे ही जुलाई में उनकी सर्जरी जर्मनी मे हुई थी। चोट के कारण राहुल आईपीएल के बाद भी कुछ महीनों तक नहीं खेल पाए थे। इस बीच मीडिया खबरों मे बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से बताया कि जून में T20 विश्व कप के साथ, सूर्या को ठीक से ठीक होने के लिए पूरा समय दिया जाएगा। वह T20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण है।