Tuesday, April 8, 2025
2.8 C
London

इस सप्ताह की खास ...

ये भी पढे---

Good news  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लंबित क्लेम जल्द ही मिलेंगे , कृषि मंत्री उवाच

मेड़ता विधानसभा में कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा,  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  लंबित बीमा क्लेमों का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।

मंगलवार को विधानसभा में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  किसानों को बीमा कम्पनी के माध्यम से मुआवजे के भुगतान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समानुपात में राशि वहन किए जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत  मेड़ता विधानसभा में 7 किसानों को क्लेम के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि जारी की जा चुकी है, लेकिन केन्द्र की राशि प्रकियाधीन है। उन्होंने सदन में भरोसा दिलाया कि जैसे ही इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार द्वारा प्रकिया पूर्ण हो जाएगी, रुके हुए बीमा क्लेमों का भुगतान कर दिया जाएगा। प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे।

लक्ष्मणराम (विधायक) के सवाल का था जवाब

विधायक लक्ष्मण राम के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र मेड़ता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत  बीमित किसानों की फसलों का बीमा किया गया है। उन्होंने खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक रिलांयस जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा वर्षवार निम्नानुसार किसानों की संख्या में फसलों का बीमा का वर्षवार विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में 29 हजार 992 किसान, वर्ष 2021-22 में 27 हजार 454 तथा 2022.23 में 32 हजार 164 किसानों की फसलों का बीमा दिया गया है।

अटके हुए बीमा क्लेमों का भुगतान प्रक्रिया मे है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रावधानों के अनुसार दर्ज की गई उपज क्षति के आधार पर खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक पात्र बीमित फसल के किसानों को 85.98 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम बीमा कम्पनी द्वारा जारी किए गए हैं। 7 किसानों के फसल बीमा क्लेम लंबित हैं। ये बात कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मेड़ता विधान सभा क्षेत्र के लिए बतायी ,उन्होंने बताया कि लंबित बीमा क्लेमों का भुगतान प्रक्रियाधीन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular Articles