Friday, November 22, 2024
5.5 C
London

देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज का शुभारंभ पीएम मोदी द्वारा किया गया

मुंबई-नवी मुंबई को जोड़ने वाला और 21.8 किलोमीटर लबाई लिए हुए इस ब्रिज के उपयोग से समय लगेगा मात्र 20 मिनट जबकि पहले लगते थे 2 घंटे

अटल सेतु

desh ke sabase lambe see-brij ka shubhaarambh peeem modee dvaara kiya gaya-शुक्रवार को देश के सबसे लंबे सी-ब्रिज अटल सेतु का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया । नया ब्रिज मुंबई से नवी मुंबई को जोड़ता है । मात्र 20 मिनिट मे पूरा होगा दो घंटे का सफर । दिसंबर 2016 में मोदी ने इस पुल की आधारशिला रखी थी। पुल की कुल लागत 17 हजार 843 करोड़ रुपए है।

मुंबई ट्रांस हार्बर सी-लिंक (MTHL) नाम से जाने जाने वाला यह ब्रिज 21.8 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन वाला ब्रिज है । समुद्र पर पल का पुल का 16.5 किलोमीटर का हिस्सा है, जबकि 5.5 किलोमीटर का भाग भूमि पर है। क्षमता रोजाना 70 हजार वाहनों की है। वर्तमान मे रोजाना 50 हजार वाहनों के गुजरने का अनुमान है।

एक करोड़ लीटर ईंधन की बचत

एक करोड़ लीटर ईंधन की बचत के लाभ को MTHL की वेबसाइट पर बताया गया है । यह रोजाना 1 करोड़ EV से बचने वाले ईंधन के बराबर है। इसके अलावा लगभग 25 हजार 680 मैट्रिक टन CO2 उत्सर्जन भी कम होगा यह पर्यावरण प्रेमियों के लिए खुश ख़बर है । प्रदूषण के स्तर में कमी आएगी तो लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव कम होगा ।

1.78 लाख मीट्रिक टन स्टील और 5.04 लाख मीट्रिक टन सीमेंट का उपयोग पुल को बनाने में किया गया है। 400 CCTV कैमरे ब्रिज पर लगाए गए हैं। ब्रिज पर साउंड बैरियर और एडवांस लाइटिंग की गई है जिससे पक्षियों और समुद्री जीवों की सुरक्षा होगी । ब्रिज की लाइफ 100 साल होगी ।

news image 2024 01 11t2201204471704991711 1705056097

बाइक-रिक्शा बैन, 4 व्हीलर की मैक्सिमम स्पीड 100 KMPH


कुछ जरूरी गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। जैसे

यह सब लोगों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखकर एहतियाती निर्णय लिए गए है ।

नवी मुंबईऔर मुंबई के बीच कनेक्टिविटी सुधरेगी


अब तक मुंबई से नवी मुंबई जाने के लिए वाशी के रास्ते होते हुए सानपाड़ा हाईवे से निकलना पड़ता था। इससे यात्रा में कम से कम 2 घंटे लग जाते थे, परंतु अटल सेतु की वजह से यह सफर अब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही मुंबई से पुणे, गोवा और साउथ इंडिया जाने के लिए भी कम व्यक्त की खपत होगी ।

अटल सेतु पीर पाउ ​​जेट्टी,सेवरी मडफ्लैट्स और ठाणे क्रीक चैनलों के ऊपर से गुजरेगा। मुंबई और सेवरी को नवी मुंबई में चिरले मे जोड़ेगा। सेवरी छोर पर, MTHL सेवरी-वर्ली एलिवेटेड कॉरिडोर और ईस्टर्न फ्रीवे से जुड़ने के लिए तीन-स्तरीय इंटरचेंज की सुविधा देगा । नवी मुंबई छोर पर, पुल का शिवाजी नगर और चिरले में इंटरचेंज होगा।

3 जगहों पर नवी मुंबई की ओर MTHL की कनेक्टिविटी होगी

प्रथम – नवी मुंबई की तरफ शिवाजी नगर इंटरचेंज, द्वितीय – कोस्टल रोड के साथ शिवाजी नगर इंटरचेंज, तृतीय – नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (JNPT)।

SH-54 ,जसाई के पास रैंप: इससे पनवेल को उरण स्टेट हाईवे (SH-54) से कनेक्ट करने मे मदद मिलती है । जसाई के पास नेशनल हाईवे 4बी पर इंटरचेंज- यह इंटरचेंज पनवेल, उरण और JNPT को कनेक्ट करेगी।

एक तरफ का टोल 250 रुपए प्रति कार तय किया गया है। वहीं दोनों तरफ का टोल 375 रुपए प्रति कार होगा। टोल राशि का 50 गुना होगा राशि मासिक पास बनाने मे उपयोगकर्ता की खर्च होगी । |

Hot this week

श्रीराममोहन हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर की शानदार एक साल की यात्रा-shree raamamohan hospital

क्या एक साल में कोई हॉस्पिटल चमत्कार कर सकता...

मंदसौर में युवधर्म संस्था द्वारा नवरात्रि पर बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण-aatmaraksha ka prashikshan

शक्ति की आराधना मंदसौर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदसौर...

गरबा: परंपरा, आध्यात्मिकता और सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक:Garba

गरबा, नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण...

रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के...

Topics

गरबा: परंपरा, आध्यात्मिकता और सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक:Garba

गरबा, नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण...

रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के...

कपड़ा प्रथा बंद,पत्रिका और बारातियों की संख्या सीमित होगी,राजपूत समाज

राजपुत समाज द्वारा कपड़ा प्रथा बंद करने,पत्रिका और बारातियों...

Good News: गोबर(GOBAIR)की ईंट , सस्ती और घर को ठंडा रखेगी-IIT Indore

IIT Indore-IIT INDORE के छात्रों ने नवीनतम आधुनिक निर्माण पद्धति और भारतीय पारंपरिक ज्ञान के सम्मिलन से गोबर विकसित कर ईंट का आविष्कार किया है । जोकि भारतीय निर्माण कला मे आने वाले दिनों मे उपयोग किया जाएग GOBAIR नाम दिया है आईआईटी इंदौर ने इस नए मटेरियल को जिसेमें पहली बार गोबर आधारित प्राकृतिक फोमिंग एजेंट विकसित किया है।
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img