Friday, November 22, 2024
5.5 C
London

खुश ख़बर – भोपाल से लखनऊ के लिए अब सीधी उड़ान

भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी इसके लिए 31 मार्च से नया टाइम टेबल जारी हो रहा है । यात्रियों के लिए नया summer schedule क्या रहेगा , आइए जानते है ।।

Bhopal to Lucknow flight :

indigo airlines ने ऐलान किया है कि भोपाल से लखनऊ सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ की जाएगी । यह ख़बर यात्रियों के लिए आंशिक राहतभरी है। इसके अलावा भोपाल के राजा भोज इन्टर नैशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद और दिल्ली के लिए भी अतिरिक्त उड़ान सेवा प्रारंभ की जाएगी । आगरा और गोवा के लिए पहले से संचालित फ्लाइट सेवा को अप्रैल मे स्थगित रखने के संकेत इंडिगो और एयर इंडिया ने दिए है , इन दोनों विमानन सेवा प्रदाताओं ने अब तक अप्रैल के लिए आगरा और गोवा के लिए अनुमति नहीं मांगी है ।

 भोपाल से मई माह मे अन्तराष्ट्रिय उड़ान सेवा शिरु होने की संभावना  

स्थितियाँ अनुकूल रही तो भोपाल से मई 2024 तक अटर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हो सकती है , एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए वर्तमान लाउंज के एक भाग मे इन्टर नैशनल की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है । तीन immigration काउन्टर बनेंगे , ग्रीन और रेड चैनल कस्टम विभाग  बनाएगा जिसमे यात्रियों की और उनके luggage की जांच कि जा सकेगी । भोपाल , इंदौर के बाद दूसरा अंतर्राष्ट्रीय विमान अड्डा रहेगा । इंदौर से जो दुबई के लिए उड़ाने है उन्हे भोपाल से जोड़ने की प्रयास जारी है ।

Schedule कुछ इस प्रकार रहेगा –

  • इंडिगो हफ्ते मे बुध और शनि यानि दो दिन शाम के समय दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ाने उपलब्ध करवाएगा । जो रात 8:15 पर रवाना होकर 9:40 पर दिल्ली पहुचेगी ।
  • हैदराबाद के लिए इंडिगो दो अतिरिक्त उड़ान का संचालन सप्ताह मे तीन दिन करेगा । ये रविवार , बुधवार , शनिवार को दोपहर 12:45 पे उड़ान भरकर दोपहर 2:50 पर हैदराबाद प[आहुचेगी ।
  • लखनऊ के लिए रविवार , बुधवार , सोमवार को शाम मे 5:25 पर इंडिगो विमान उड़ान भरेगा जोकि शाम 6:50 पर लखनऊ पहुचेगा ।

भोपाल से अयोध्या पहुचना होगा आसान

भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को भी आसानी हो जाएगी क्यूंकी मात्र ढाई घंटे मे लखनऊ से अयोध्या स्वयं के बाहन से पहुचा जा सकता है । कयास ये भी लगाए जा रहे है कि भोपाल से आगरा और गोवा की सीधी उड़ाने अप्रैल माह मे बंद हो सकती है ।

नोट ;- ख़बर मे दिए गए समय सारणी के लिए ख़बर प्रदाता जिम्मेदार नहीं है , यात्रा का कार्यक्रम संबधित उड़ान सेवा की अधिकृत जानकारी या वेब साइट ( indigo )के अनुसार ही बनाए ।

Hot this week

श्रीराममोहन हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर की शानदार एक साल की यात्रा-shree raamamohan hospital

क्या एक साल में कोई हॉस्पिटल चमत्कार कर सकता...

मंदसौर में युवधर्म संस्था द्वारा नवरात्रि पर बेटियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण-aatmaraksha ka prashikshan

शक्ति की आराधना मंदसौर। नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदसौर...

गरबा: परंपरा, आध्यात्मिकता और सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक:Garba

गरबा, नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण...

रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के...

Topics

गरबा: परंपरा, आध्यात्मिकता और सामाजिक सामंजस्य का प्रतीक:Garba

गरबा, नवरात्रि के दौरान आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण...

रतलाम मंडल की 32 ट्रेनों में बढ़ाये जनरल कोच

भारतीय रेल द्वारा अपने यात्रियों को आरामदायक यात्राप्रदानकरने के...

कपड़ा प्रथा बंद,पत्रिका और बारातियों की संख्या सीमित होगी,राजपूत समाज

राजपुत समाज द्वारा कपड़ा प्रथा बंद करने,पत्रिका और बारातियों...

Good News: गोबर(GOBAIR)की ईंट , सस्ती और घर को ठंडा रखेगी-IIT Indore

IIT Indore-IIT INDORE के छात्रों ने नवीनतम आधुनिक निर्माण पद्धति और भारतीय पारंपरिक ज्ञान के सम्मिलन से गोबर विकसित कर ईंट का आविष्कार किया है । जोकि भारतीय निर्माण कला मे आने वाले दिनों मे उपयोग किया जाएग GOBAIR नाम दिया है आईआईटी इंदौर ने इस नए मटेरियल को जिसेमें पहली बार गोबर आधारित प्राकृतिक फोमिंग एजेंट विकसित किया है।
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img