1100 किलो गुलाल मशीनों से उड़ाएंगे
समाज प्रमुखों से भेंटकर किया आमंत्रित
मन्दसौर। इस बार होली और रंगपञ्चमी जैसे रंगों के त्यौहार मे चुनावी आचार संहिता का रंग भी सम्मिलित हो गया है लेकिन अच्छी बात यह है कि आचार संहिता के कारण धार्मिक और आपसी प्रेम के इस त्यौहार के दौरान फीकापन नहीं रहेगा क्योंकि त्योहार मनाने वाले उत्सव प्रेमियों को केवल शासन के नियमों का पालन करते हुए सारे त्यौहार मनाना है । त्यौहार शालीनता और उत्साह के साथ मनाने के लिए समरसता मंच ने अगुआई की है जिसे “समरसता गेर “ का नाम दिया गया है । गेर को ऐतिहासिक रूप देने के लिये समिति के पदाधिकारियों ने समाज प्रमुखों से भेंटकर उन्हें आमंत्रित किया।
संत और समाज करेंगे महाआरती
आयोजन समिति के सत्यनारायण सोमानी, अमरसिंह चावला टीटू वीर जी, हेमन्त बुलचंदानी एवं प्रदीप भाटी ने बताया कि श्री महेशचैतन्यजी महाराज स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज, स्वामी श्री रामकिशोरदास जी महाराज, स्वामी श्री श्वासानंदजी महाराज, भागवताचार्य पं. श्री भीमाशंकर जी शास्त्री, आचार्य पं. देवेंद्रजी शास्त्री, सुंदरकांड मर्मज्ञ पं. श्री मिथिलेशजी नागर, पं. श्री दशरथ भाईजी शर्मा के साथ-साथ नगर के गणमान्य नागरिक, समाज प्रमुख, युवा साथी एवं नगर की समस्त धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर महाआरती कर प्रातः 10.30 पर चल समारोह का शुभारंभ करेंगे।
जब बजेंगे फाग गीत, तो झूम के नाचेंगे युवा
समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार इस बार सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित इस समरसता गेर में फिल्मी गीत नहीं बजेंगे, केवल समिति द्वारा दिए गए फाग गीत ही बजाए जाएंगे।
विशेष मशीन से उड़ेगा गुलाल-
जनता गेर में पुराने जमाने के परंपरागत संसाधनों के अलावा पलाश एवं कनेर के फूलों से बने रंग और गुलाल इत्र समाज प्रमुख एक दूसरे को लगाएंगे । साथ ही शहर की हर गली चौराहे और चबूतरे 11 क्विंटल गुलाल से होंगे गुलजार। जिसके लिए एक विशेष मशीन भी मंगाई गई है जो पूरे यात्रा मार्ग पर गुलाल उड़ाएगी।
फायर फाइटर रंगों की बौछार
नगरपालिका का फायर फाइटर रंगों की बौछार करता हुआ नजर आएगा इसमें डालने वाला हर्बल कलर भी बाहर से मंगाया गया है । गेर के साथ पानी से भरा टैंकर भी चलेगा। नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसकी पूरी व्यवस्था कर ली गई है।
मस्तों की टोली करेगी मर्यादा के साथ मस्ती-
ढोल, डीजे और परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ-साथ ढोल और डीजे पर भी युवाओं की टोली करेगी मस्ती लेकिन मर्यादा के साथ। वही नगर के कई डांस डायरेक्टर नृत्य प्रेमी चल समारोह में दिखाएंगे अपनी कला का प्रदर्शन।
इंडियन आईडल ताशा वादन पार्टी रहेगी सम्मिलित
मंदसौर सिंधी समाज के सहयोग से देश के राष्ट्रीय चैनल पर अपनी कला का लोहा मनवा चुके बॉम्बे ताशा वादन पार्टी भी गेर में अपना प्रदर्शन करेगी।
जगह-जगह होगा स्वागत एवं स्वल्पाहार
थोक एवं फुटकर किराना व्यापारी संघ, ओसवाल लोढे साथ जैन समाज, मंदसौर पंच कचेलिया राठौर तेली समाज, श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर प्रबंध समिति के साथ-साथ नगर की कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी जगह-जगह जनता गेर का स्वागत एवं स्वल्पाहार कराया जाएगा।
समाजांे की गेर भी होगी सम्मिलित- पंचमी के अवसर पर अन्य समाजों द्वारा निकलने वाली गेर भी इस समरसता गेर में सम्मिलित होकर सहभागिता करेगी।
सुरक्षा हेतु समितियां बनाई
पूरे मार्ग पर गेर की सुरक्षा हेतु बनाई गई समिति पदाधिकारियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए समिति मार्ग में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे के संचालकों से आग्रह करती है कि अपने सीसीटीवी कैमरे चालू रखें।