भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी इसके लिए 31 मार्च से नया टाइम टेबल जारी हो रहा है । यात्रियों के लिए नया summer schedule क्या रहेगा , आइए जानते है ।।
Bhopal to Lucknow flight :
indigo airlines ने ऐलान किया है कि भोपाल से लखनऊ सीधी उड़ान सेवा प्रारंभ की जाएगी । यह ख़बर यात्रियों के लिए आंशिक राहतभरी है। इसके अलावा भोपाल के राजा भोज इन्टर नैशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद और दिल्ली के लिए भी अतिरिक्त उड़ान सेवा प्रारंभ की जाएगी । आगरा और गोवा के लिए पहले से संचालित फ्लाइट सेवा को अप्रैल मे स्थगित रखने के संकेत इंडिगो और एयर इंडिया ने दिए है , इन दोनों विमानन सेवा प्रदाताओं ने अब तक अप्रैल के लिए आगरा और गोवा के लिए अनुमति नहीं मांगी है ।
भोपाल से मई माह मे अन्तराष्ट्रिय उड़ान सेवा शिरु होने की संभावना
स्थितियाँ अनुकूल रही तो भोपाल से मई 2024 तक अटर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू हो सकती है , एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए वर्तमान लाउंज के एक भाग मे इन्टर नैशनल की सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है । तीन immigration काउन्टर बनेंगे , ग्रीन और रेड चैनल कस्टम विभाग बनाएगा जिसमे यात्रियों की और उनके luggage की जांच कि जा सकेगी । भोपाल , इंदौर के बाद दूसरा अंतर्राष्ट्रीय विमान अड्डा रहेगा । इंदौर से जो दुबई के लिए उड़ाने है उन्हे भोपाल से जोड़ने की प्रयास जारी है ।
Schedule कुछ इस प्रकार रहेगा –
- इंडिगो हफ्ते मे बुध और शनि यानि दो दिन शाम के समय दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ाने उपलब्ध करवाएगा । जो रात 8:15 पर रवाना होकर 9:40 पर दिल्ली पहुचेगी ।
- हैदराबाद के लिए इंडिगो दो अतिरिक्त उड़ान का संचालन सप्ताह मे तीन दिन करेगा । ये रविवार , बुधवार , शनिवार को दोपहर 12:45 पे उड़ान भरकर दोपहर 2:50 पर हैदराबाद प[आहुचेगी ।
- लखनऊ के लिए रविवार , बुधवार , सोमवार को शाम मे 5:25 पर इंडिगो विमान उड़ान भरेगा जोकि शाम 6:50 पर लखनऊ पहुचेगा ।
भोपाल से अयोध्या पहुचना होगा आसान
भोपाल से लखनऊ के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू होने से अयोध्या जाने वाले राम भक्तों को भी आसानी हो जाएगी क्यूंकी मात्र ढाई घंटे मे लखनऊ से अयोध्या स्वयं के बाहन से पहुचा जा सकता है । कयास ये भी लगाए जा रहे है कि भोपाल से आगरा और गोवा की सीधी उड़ाने अप्रैल माह मे बंद हो सकती है ।
नोट ;- ख़बर मे दिए गए समय सारणी के लिए ख़बर प्रदाता जिम्मेदार नहीं है , यात्रा का कार्यक्रम संबधित उड़ान सेवा की अधिकृत जानकारी या वेब साइट ( indigo )के अनुसार ही बनाए ।